सूरत। मंगलवार को देर रात घोड़ दौड़ रोड पर स्थित ओरनामेंट ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों रुपए की चोरी हाे गई। चोर शटर तोड़कर अंदर से करोड़ों रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने उठा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उमरा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी चोरों की तलाश में जुट गई है। चोर सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी उठा ले गए हैं।
उमरा पुलिस ने बताया कि मंगलवार को देर रात घोड़ दौड़ रोड पर माखनभोग के पास स्थित ओरनामेंट ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हो गई। चोर शटर तोड़कर अंदर घुस गए और 2 किलो सोना, 1 किलो चांदी उठा ले गए। इसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जाती है।
ओरनामेंट ज्वेलर्स के मालिक सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। ज्वेलर्स के मालिक ने उमरा पुलिस को फोन को करके घटना के बारे में बताया। उमरा थाने के इंस्पेक्टर अभयसिंह मोरी और क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ज्वेलर्स मालिक का बयान दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को इतनी बड़ी चोरी में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ओरनामेंट ज्वेलर्स के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।