वडोदरा। शनिवार, 7 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। गणेश पंडाल बनाने की तैयारी हो रही है। वहीं, पादरा के डबका गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गणेश पंडाल बनाते समय एक साथ 15 युवकों को बिजली का करंट लग गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वडोदरा जिले की पादरा तहसील के डबका गांव में गणेश पंडाल बनाते समय करंट की घटना से खुशी का माहौल शोक में बदल गया। डबका गांव के युवक वेराई माता मंदिर के पास गणेशजी की मूर्ति स्थापित करने के लिए पंडाल बना रहे थे, तभी लोहे का एंगल वहां से गुजर रहे हाईटेंशन वायर से छू गया और एक साथ 15 युवकों को करंट लग गया। गंभीर रूप से झुलसे प्रकाश डाह्याभाई जादव उर्फ सचिन जादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 युवकों के शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।