नई दिल्ली। हरियाणा में अब 1 नहीं 5 अक्टूबर को मतदान होगा। शनिवार को निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के साथ ही 8 अक्टूबर को हरियाणा में भी मतगणना होगी। पहले 4 अक्टूबर को गतगणना होने वाली थी।
चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करके कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा बीकानेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। बिश्नोई समाज का कहना है कि बड़ी संख्या में हरियाणा से लोग सदियों पुराने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने के लिए राजस्थान के बीकानेर में जाएंगे। इस साल यह उत्सव 2 अक्टूबर को है। सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई समाज मतदान के दिन उत्सव में शामिल होंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग मतदान नहीं कर पायेंगे।
चुनाव आयोग ने अधिसूचना में कहा कि आयोग ने पहले भी समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान गुरु रविदास जयंती के लिए वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मतदान को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था।
हरियाणा में चुनाव की तारीख बदलने का भाजपा के साथ क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन किया था। क्षेत्रीय पार्टियों का कहना था कि अक्टूबर में चुनाव कराए गए तो वोटिंग में भारी कमी आएगी। इस दौरान छुटि्टयांे में लोग प्रदेश से बाहर घूमने चले जाएंगे।