वडोदरा। विनाशकारी बाढ़ के बीच कुछ लोगों का घुटने भर पानी में गरबा खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुजराती गरबा प्रेमी हैं और मौका मिलते ही गरबा घूमने लगते हैं। वडोदरा का गरबा दुनियाभर में प्रसिद्ध है। अब बाढ़ के दौरान घुटने भर पानी में गरबा खेलने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, यह वीडियो शहर के किस इलाके का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।