पालघर। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माफी मांगी है।
महाराष्ट्र के पालघर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो मैं सबसे पहले रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास गया। छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं। हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, मैं सिर झुकाकर मेरे अराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में माथा रखकर माफी मांगता हूं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में वाडवान बंदरगाह की आधारशिला रखी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 76,000 करोड़ रुपए है। मोदी ने लगभग 1560 करोड़ रुपए की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। आज वडवान पोर्ट का शिलान्यास किया गया है। यह देश का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट होगा।