जामनगर। भारतीय क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी और जामनगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने बुधवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की। रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया(X) पर वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह कमर तक पानी में खड़ी होकर लोगों की मदद करती हुई दिखाई दे रही हैं। विधायक रिवाबा जडेजा ने बाढ़ग्रस्त इलाकों और पानी से भरी गलियों में घूमकर लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जरूरी निर्देश दिया।