सूरत। वेसू में डीसी पटेल चैंपियन ट्रॉफी सीजन-2 का आयोजन 28 अगस्त से 3 सितंबर तक किया गया है। टूर्नामेंट के चेयरमैन कमलेश पटेल ने बताया कि सीजन-2 में गर्ल्स और बॉयज की 230 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें गर्ल्स की 50 और बॉयज की 180 टीमें हैं। सीजन-1 की अपार सफलता के बाद दूसरे सीजन के आयोजन का निर्णय लिया गया है। चेयरमैन ने बताया कि टूर्नामेंट से अर्जित राशि से शिक्षा किट खरीद कर दक्षिण गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं जरूरतमंद छात्रों में बांटी जाएगी।