सूरत। पालनपुर पाटिया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रशांत नगर सोसाइटी विभाग-2 के पास मंगलवार को देर रात दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। रांदेर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था, तभी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। मृतक की पहचान रविन्द्र निषाद के रूप में की गई है। रविन्द्र निषाद की उसके दोस्त पंकज गोस्वमी और अन्य युवकों ने मामूली बात पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पंकज गोस्वामी, अंकित और अमित पासवान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो हत्यारे फरार हैं।