नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह आईसीसी के अगले चेयरमैन चुन लिए गए हैं। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुना लिया गया है।
जय शाह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह को अब बीसीसीआई का सचिव पद छोड़ना होगा। वे इस पद पर 2029 से काबिज हैं। अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आमसभा होगी, जिसमें जय शाह अपना इस्तीफा दे सकते हैं। वह आईसीसी के चेयरमैन का पद तभी संभाल सकते हैं, जब वह बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा देंगे।
बता दें, जय शाह से पहले दिवंगत जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी में शीर्ष पद पर काबिज थे।