नई दिल्ली। महिला टी20 विश्व कप तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। आईसीसी ने बांग्लादेश से टूर्नामेंट की मेजबानी छीनने के बाद सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेलने का आयोजन किया है। महिला टी20 विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों को रखा गया है। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें हैं। टूर्नामेंट से पहले 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 6 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला होगा। यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम की कमान फातिमा सना को सौंपी है।
टूर्नामेंट में हर एक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी, जिसमें हर ग्रुप से शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह सेमीफाइनल-1 में खेलेगा। दुबई और शारजाह में कुल 23 मैच खेले जाएंगे।