Tuesday, March 18, 2025
Homeखेलपहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया,...

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, जो रूट ने लगाया अर्धशतक

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने शनिवार को मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। फॉर्म में चल रहे जो रूट ने अच्छी पारी खेली। रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे दिन पांच विकेट शेष रहते 205 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कामिंडू मेंडिस के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 326 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने तीन बड़े विकेट लेकर शुरुआत की, लेकिन जो रूट ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के साथ दो अहम साझेदारियां करके मैच चौथे दिन ही समाप्त कर दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने नाबाद 62 रन बनाए। वहीं, हैरी ब्रूक ने 32 तो जेमी स्मिथ ने 39 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को दो-दो विकेट मिले।
उधर, हार के बाद श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने इंग्लैंड पर बेईमानी के आरोप लगाए हैं। तीसरे दिन जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब 41वें ओवर में इंग्लैंड ने गेंद को बदलने की मांग की थी। इस अपील को मैदानी अंपायर क्रिस गाफने और पॉल राइफल ने मान लिया था। मैथ्यूज उस समय 59 रनों पर खेल रहे थे और कामिंडु मेंडिस 33 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।
गेंद बदलने से इंग्लैंड को फायदा हुआ, क्योंकि इसके बाद मैथ्यूज और मेंडिस की साझेदारी टूट गई। 65 रनों के निजी स्कोर पर मैथ्यूज आउट हो गए थे। मैथ्यूज ने कहा है कि इंग्लैंड के पास कोई प्लान नहीं था और इसी कारण उन्होंने गेंद को बदला जिसका उन्हें फायदा मिल गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments