अहमदाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर द्वारका समेत गुजरातभर के सभी कृष्ण मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है। सोमवार को देशभर में जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। द्वारकाधीश मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। भक्त दूर से ही मंदिर की सुंदरता को देखकर आनंदित हो रहे हैं। जन्माष्टमी पर द्वारका मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है। प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
द्वारका के पौराणिक द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव का पारंपरिक उत्सव मनाया जाएगा। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया(X) पर द्वारकाधीश मंदिर का वीडियो शेयर किया है। जिसमें मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है।
अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर को 900 किलो फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर को सजाने के लिए देश-विदेश से फूल मंगाए जा रहे हैं। फूलों से ही मंदिर के गर्भगृह में मोर, गरूणजी, शंख, कमल, धनुष आदि तैयार किए जाएंगे।
प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया(X) पर द्वारकाधीश मंदिर का वीडियो शेयर किया है। जिसमें मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है।
