नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 38 साल की उम्र में अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। शिखर धवन ने सोशल मीडिया (X) पर एक वीडियो शेयर करके अपने संन्यास की घोषणा की है।
शिखर धवन ने संन्यास का एलान करते हुए कहा- मैं एक ऐसे मोड़ पर हूं, जहां जब भी मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे सिर्फ यादें नजर आती हैं और जब मैं आगे देखता हूं तो मुझे पूरी दुनिया नजर आती है। मेरा हमेशा से एक लक्ष्य था टीम इंडिया के लिए खेलना और वह पूरा हुआ और इसके लिए मैं कई लोगों को धन्यवाद देता हूं।