इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ(पीटीआई) ने गुरुवार को होने वाली रैली स्थगित कर दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बयान जारी करके बताया कि अब पार्टी के नेता इमरान खान की सलाह पर अगले महीने रैली का आयोजन करेंगे। पाकिस्तान सरकार ने पहले इस रैली को मंजूरी दी थी, लेकिन अंत में वापस ले ली थी। पीटीआई के नेता आजम स्वाती ने रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। बता दें, इमरान खान अडियाला जेल में बंद हैं। पीटीआई नेता ने कहा कि 8 सितंबर को रैली आयोजित की जा सकती है। स्वाती ने ये भी कहा कि इमरान खान ने रैली के लिए इस्लामाबाद पहुंच रहे पार्टी समर्थकों को वापस जाने की अपील की है। दरअसल सरकार के मना करने के बावजूद पीटीआई रैली करने पर अड़ी थी। गुरुवार को होने वाली रैली के दौरान इस्लामाबाद में हालात तनावपूर्ण थे। इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त मोहम्मद अली रंधावा ने बुधवार को आदेश जारी करके कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए रैली को इजाजत देना असुरक्षित हो सकता है। हिंसा की आशंका पर पीटीआई ने भी रैली को स्थगित करने का फैसला किया।
इस्लामाबाद में हिंसा की आशंका; PTI ने आज होने वाली रैली स्थगित की
RELATED ARTICLES