बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक आंदोलन की वजह से अक्टूबर में होने वाले महिला टी20 विश्वकप को दूसरी जगह स्थानांतरिक कर दिया गया है। आईसीसी(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने मंगलवार, 20 अगस्त को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट का नौवां संस्करण अब संयुक्त अरब अमीरात में होगा। हाल ही में आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं हो पाना शर्म की बात है। उन्होंने आगे कहा कि बीसीबी ने बांग्लादेश में विश्वकप आयोजित करने के सभी रास्ते तलाशे, लेकिन हिस्सा लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह संभव नहीं हो पाया। हम निकट भविष्य में बांग्लादेश में विश्व कप का आयोजन करने को उत्सुक हैं।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। भारत को महिला टी20 वर्ल्ड की मेजबानी करने का ऑफर मिला था, लेकिन बीसीसीआई ने ठुकरा दिया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि हमारे सामने महिला टी 20 वर्ल्ड कप का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन मैंने साफ तौर पर इनकार कर दिया, क्योंकि भारत में यह समय बरसात का है। उससे भी खास बात यह है कि अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही करेगा। हम लगातार दो वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करना चाहते हैं।