मंुबई। ठाणे के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय में पढ़ने वाली दो बच्चियों से छेड़छाड़ को लेकर गुस्साए लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ ने रेलवे स्टेशन काे घेर लिया और लोकल ट्रेनों को रोक दिया। घटना के विरोध में अभिभावक और स्थानीय लोग भारी संख्या में स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए। स्कूल की ओर से आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने से लोगों की नाराजगी बढ़ गई है। लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर जमा हो गई, पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
मामले के तूल पकड़ने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि आदर्श स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की दो बच्चियों के साथ स्कूल में सफाई का काम करने वाले एक कर्मी ने छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।