नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग में सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। केंद्रीय कार्मिक मंत्री ने इस संबंध में यूपीएससी के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर सीधी भर्ती के विज्ञापनों पर रोक लगाई गई है। दरअसल लेटरल एंट्री यानी सीधी भर्ती में किसी भी उम्मीदवार को यूपीएससी की परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं होता है और सीधे उसकी नियुक्ति बड़े पदों पर हो जाती है। अब इसी प्रक्रिया को लेकर बवाल शुरू हो गया है।
संघ लोक सेवा आयोग ने 17 अगस्त को एक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें लेटरल एंट्री के जरिए 45 जाइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल की भर्तियां निकाली गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि महत्वपूर्ण पदों पर सीधी भर्ती करके एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीना जा रहा है। दरअसल सीधी भर्ती में उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है।