Wednesday, March 19, 2025
Homeराष्ट्रीयTMC सांसद बुरे फंसे; कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की...

TMC सांसद बुरे फंसे; कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की, तो पुलिस ने भेजा समन

कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में सत्तारूढ़ टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर राय ने शनिवार को सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके सीबीआई से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी। अब पुलिस ने सांसद राय को पूछताछ के लिए समन भेजा है। राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय ममता सरकार और पुलिस पर सवाल उठाकर फंसते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि सांसद को बुधवार दोपहर तक कोलकाता पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। सांसद को समन उनके सोशल मीडिया पोस्ट के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद जारी किया गया है।
बता दें, टीएमसी सांसद सुखेंदु लगातार ममता सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने 14 अगस्त को डॉक्टरों के प्रदर्शन का भी समर्थन किया था और कहा था कि बंगाल के लाखों परिवारों की तरह मेरी भी बेटी है और मैं इनका साथ देने वाला हूं। उन्होंने ये भी कहा था कि घटना ने इस बात को भी गलत ठहरा दिया है कि कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments