वडोदरा। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत वडोदरा में रिंग रोड के निर्माण के लिए ₹316.78 करोड़ रुपए के आवंटन की मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण (वुडा) को रिंग रोड के निर्माण के लिए 316.78 करोड़ रुपए के आंवटन को मंजूरी दी है। इस सड़क के निर्माण से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-एकतानगर की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात का बोझ कम हो जाएगा और मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर भी यातायात सुगम हो जाएगा। साथ ही रिंग रोड और आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी। पहले चरण में 45 मीटर चौड़ाई के साथ 27.58 किमी लंबी रिंग रोड बनाने के लिए यह रकम आवंटित की गई है। वडोदरा में रिंग रोड 66 किलोमीटर लंबी और 75 किमी चौड़ी होगी।