नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटने के बाद दिल्ली में रोड शो किया। इस दौरान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहे। शनिवार को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वीनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद विनेश फोगाट फूट-फूटकर रोने लगी। फोगाट ने कहा कि मैं देशवासियों का धन्यवाद अदा करती हूं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं। विनेश फोगाट का स्वागत करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ी थी। राजधानी दिल्ली में पहुंचने पर प्रशंसकों ने उन पर फूलों की वर्षा की।