सूरत। वराछा में मारूति चौक के पास हॉर्न बजाने पर 29 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वराछा में मारुति चौक के पास जैनिश उर्फ कालू कानजीभाई चौहान(उम्र-29, निवासी- रामनगर) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जैनिश रात मं बाइक लेकर मारुति चौक से होते हुए गायत्री नगर के पास से जा रहा था, तभी आगे जा रहे वाहन को साइड देने के लिए जोर से हॉर्न बजाया। हॉर्न बजाने को लेकर वाहन चालक ने जैनिश के साथ पहले झगड़ा किया, फिर जेब से चाकू निकालकर उसकी हत्या कर दी। चाकू से हमला करने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही वराछा पुलिस मौके पर पहुंच गई।