पट्टी(प्रतापगढ़)। आज देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र में स्थित उपाध्याय गांव (विकास खंड- आसपुर देवसरा) के प्राइमरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। शिक्षकों की ओर से छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।