सूरत। लोन की किस्त न चुकाने पर गाड़ी जब्त करके दूसरे वाहन डीलर को बेचने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गाड़ी उठाने के बाद उसे फाइनांस कंपनी में जमा करवाने के बदले दूसरे वाहन डीलर को बेच देते थे। इसके लिए आरटीओ से आरसी बुक की चोरी भी की जाती थी।
डीसीपी भावेश रबारी ने बताया कि शहर की कई बैंकों ने अंकित वघासिया नामक व्यक्ति को नकली आरसी बुक बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार बदमाशों को कोर्ट में पेश करके 3 दिन की रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों ने 200 गाड़ियों के नकली आरसी बुक बनाने की बात स्वीकार की है।
क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर राघवेन्द्र वत्स ने बताया कि क्राइम ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि डभोली गांव के पास अंकित वघासिया के फ्लैट में नकली आरसी बुक बनाने का कारोबार होता है। पुलिस ने उसके फ्लैट पर दबिश देकर 370 नकली आरसी बुक, कम्प्यूटर, स्मार्ट कार्ड, प्रिंटर समेत 92,610 रुपए का सामान जब्त किया है।