नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। देशभर में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीज परेशान हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। एम्स और आरएमएल में डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं। सीनियर्स डॉक्टरों ने मोर्चा संभाला लिया है। डॉक्टरों ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
उधर, कोलकाता मेडिकल कॉलेज की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि जिस दिन मुझे कोलकाता पुलिस कमिश्नर से घटना के बारे में पता चला, मैंने उनसे कहा कि यह एक दुखद घटना है और तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं अभी यह नहीं समझ पा रही हूं कि नर्सों और सुरक्षाकर्मियों के होते हुए यह घटना कैसे हुई? पुलिस, डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिंक विभाग समेत टीमें जांच कर रही हैं। अगर पुलिस मामले को हल नहीं कर पाई तो हम इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।