Wednesday, April 30, 2025
Homeराष्ट्रीयपंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, भगदड़ में 20 यात्री घायल,...

पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, भगदड़ में 20 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती कराए गए

शाहजहांपुर। रविवार को सुबह करीबन 8 बजे हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल के जरनल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई। जल्दबाजी में लोग ट्रेन से नीचे कूदने लगे, जिससे करीब 20 यात्री घायल हो गए। इसमें 7 की हालत गंभीर हो गई। घायलों को शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह 8 बजे बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच पंजाब मेल ट्रेन के जरनल कोच में आग लगने की अफवाह पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इस दौरान ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर तो आधी बाहर थी। ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे कूदने लगे। अफरा-तफरी के दौरान कई यात्री घायल हो गए। जनरल कोच खाली होने के बाद जब चालक और गार्ड ने चेक किया तो वहां सब कुछ ठीक मिला। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया है। शरारती तत्वों की पहचान के लिए जांच कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments