सूरत। सूरत में सड़कों पर गड्ढा होने पर लोग अब तक भाजपा का झंडा लगाकर विरोध करते थे। पूणा गांव में सीवेज के ढक्कन से गंदा पानी बहने पर स्थानीय लोगों ने भाजपा और आम आदमी पार्टी के झंडा लगाकर विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नगर निगम की प्रतिपक्ष नेता का इलाका है, वह दूसरी जगह विरोध करने जाती हैं, पर यहां कुछ काम नहीं करती हैं।
पूणा गांव में पिछले छह माह से सीवेज के ढक्कन से लीकेज की समस्या बनी हुई है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सीवेज का गंदा पानी पिछले छह माह से लक्ष्मी नगर सोसाइटी, कृष्ण नगर सोसाइटी, मारुति नगर सोसाइटी, निरांत नगर सोसाइटी, साईं नगर सोसाइटी से होते हुए सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीवेज के ढक्कन पर भाजपा और आम आदमी पार्टी का झंडा एक साथ लगाकर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के पूर्व सदस्य सुरेश सुहागिरया, कांग्रेस नेता चेतन रादडिया, जयेश दोमडिया समेत स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।