सूरत। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने से उकाई डैम 76 प्रतिशत तक भर गया है। रूल लेवल को बनाए रखने के लिए उकाई डैम से 46 हजार क्यूसेक पानी तापी नदी में छोड़ा जा रहा है। डैम से छोड़ा गया पानी सीधे तापी में आ रहा है। इससे तापी नदी लबालब हो गई है। बुधवार को उकाई का जलस्तर 334.55 फीट रहा। फ्लड कंट्रोल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार उकाई डैम में 74,884 क्यूसेक पानी ऊपरी क्षेत्रों से बहकर आ रहा है। रूल लेवल को बनाए रखने के लिए 46,043 क्युसेक पानी तापी नदी में छोड़ा रहा है। तापी नदी पर बहने हथनुर और प्रकाशा डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है।
उकाई से पानी छोड़ने के बाद तापी नदी दोनों किनारों से भरकर बह रही है। वहीं, वियर कम कोजवे से हजारों क्युसेक पानी बहकर समुद्र में जा रहा है।