मथुरा। मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर पकंज यादव काे यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। मुठभेड़ मथुरा जिले में हुई थी, जिसमें पकंज का साथी भागने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ में मारा गया पंकज यादव मुख्तार अंसारी के अलावा शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी के लिए भी काम कर चुका है।
जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मथुरा के रोसू गांव के पास बुधवार को सुबह सवा पांच बजे घेराबंदी की। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें पंकज यादव को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंकज यादव मऊ जिले के ताहिरापुर का रहने वाला था, उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के 40 से अधिक केस दर्ज थे।