पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, भारत का हॉकी में स्वर्ण या रजत पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया क्योंकि सेमीफाइनल मैच में भारत जर्मनी से 3-2 से हार गया। हालांकि, भारत के लिए अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। कांस्य पदक के लिए अब भारत का मुकाबला स्पेन से होगा। जर्मनी ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अगले फाइनल मैच में जर्मनी का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा।
भारत और जर्मनी के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहले क्वार्टर में भारत ने 1-0 की बढ़त ली तो दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने 2-0 की बढ़त ले ली। तीसरे क्वार्टर में भारत ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर लिया, लेकिन चौथा क्वार्टर भारत के लिए निराशाजनक रहा। चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने 3-2 की बढ़त ले ली और भारत को हरा दिया।
अपने अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास के बिना उतरी भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण मैच में दबाव में कई गलतियां की जिसका जर्मनी ने पूरा फायदा उठाया। भारत ने आखिरी बार 1980 में मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन टीम इसके बाद से अब तक ओलंपिक चैंपियन बनने के लिए जूझ रही है। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को ही हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था, लेकिन टीम इस बार अपने पदक का रंग नहीं बदल सकी और उसका ओलंपिक स्वर्ण जीतने का इंतजार बढ़ गया।