Wednesday, March 19, 2025
Homeअहमदाबादफॉरेस्ट बिटगार्ड अभ्यर्थियों ने लगातार दूसरे दिन गांधीनगर में डेरा डाला, पुलिस...

फॉरेस्ट बिटगार्ड अभ्यर्थियों ने लगातार दूसरे दिन गांधीनगर में डेरा डाला, पुलिस ने 300 काे हिरासत में लिया

गांधीनगर। वन विभाग की फॉरेस्ट बीटगार्ड परीक्षा में सीबीआरटी प्रणाली को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेशभर से अभ्यर्थी गांधीनगर पहुंचे हैं। आज लगातार दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी रहा। आंदोलनकारी विधानसभा के सामने सेंट्रल विस्टा तक पहुंच गए, अब उन्हें सत्याग्रह छावनी तक ले जाया गया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रणाली के रद्द होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
गांधीनगर के रामकथा मैदान में जुटे इन अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की जगह शारीरिक परीक्षा लेने का प्रस्ताव रखा और परीक्षा के नाम के आगे अंक घोषित करने की मांग की। वन विभाग की सीटें बढ़ाने, पुलिस भर्ती और जीपीएससी परीक्षाओं की तरह ही परीक्षा लेने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कल पूरी रात रामकथा मैदान में बिताई और सुबह होते ही पुलिस ने 300 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, दूसरे दिन उम्मीदवार गांधीनगर में सेंट्रल विस्टा यानी विधान सभा के सामने बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए, जिसके चलते गांधीनगर पुलिस भी हरकत में आ गई। इसके बाद आंदोलनकारियों को सरकार से बातचीत के लिए ले जाया गया। अभ्यर्थियों की सीबीआरटी परीक्षा प्रणाली को रद्द करने की मांग बरकरार है। सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की तो आंदोलन और तेज हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments