Saturday, March 15, 2025
Homeकारोबारहीरा उद्योग में मंदी: डायमंड वर्कर यूनियन ने GJEPC से कारीगरों की...

हीरा उद्योग में मंदी: डायमंड वर्कर यूनियन ने GJEPC से कारीगरों की मदद करने की अपील की

सूरत। वैश्विक मंदी का असर सूरत के हीरा उद्योग में भी दिखाई देने लगा है। सूरत के बड़े हीरा कारखानों में अगस्त महीने में 10 दिन के वैकेशन की घोषणा की गई है। हीरा उद्योग में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अगस्त में वैकेशन की घोषणा की गई। किरण जेम्स ने 18 27 अगस्त तक कारखाना बंद रखने की घोषणा की है। वहीं छोटे कारखानों में सप्ताह में दो से तीन दिन की छुट्‌टी दी जा रही है। इससे कारीगरों की हालत खराब हो गई है। डायमंड वर्कर यूनियन के अध्यक्ष रमेश जिलरिया और उपाध्यक्ष भावेश टाक ने जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोश काउंसिल (GJEPC) के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय मांगुकिया को आवेदन-पत्र देकर संकटकाल में कारीगरों की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। डायमंड वर्कर यूनियन का कहना है कि पिछले 8 महीनों में आर्थिक तंगी से परेशान होकर कई कारीगार आत्महत्या कर चुके हैं।
उधर, सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीशभाई खूंट ने हीरे के कारखानों में वैकेशन को अफवाह बताया है। अध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि कुछ असामाजिक तत्व सूरत डायमंड एसोसिएशन के नाम से मैसेज करके हीरे के कारखानों में 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक वैकेशन होने की अफवाह फैला रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि सूरत डायमंड एसोसिएशन की ओर से वैकेशन को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments