पेरिस। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया। रविवार को खेले गए शूटआउट मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शूटआउट में पीआर श्रीजेश ने दो बेहतरीन बचाव करके भारत को जीत दिलाई। भारतीय टीम के लिए यह जीत खास है, क्योंकि 43 मिनट तक भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।
खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को ब्रिटेन के खिलाड़ी के चेहरे पर स्टिक मारने की एवज में रेड कार्ड दे दिया गया। भारतीय टीम ने रेड कार्ड के बावजूद शानदार वापसी की और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 22वें मिनट में गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि, ब्रिटेन की टीम ने गोल करके 1-1 से बराबरी कर ली। इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला शूटआउट में चला गया।