नई दिल्ली। विशाखपत्तनम में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग चार बोगियों तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। रेलवे सुरक्षाकर्मी ट्रेन में बैठे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। ट्रेन में आग कैसे लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं। आग से बी6, बी7 और एम1 कोच पूरी तरह से जल गए। कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को सुबह कोरबा से चलकर विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर में 2 बजे कडप्पा रवाना होना था, पर हादसे का शिकार हो गई।