मुंबई। पिछले कुछ समय से फिल्मों के फ्लॉप होने से अभिनेता अक्षर कुमार का दर्द छलका है। इसी बीच अक्षय ने कहा- मैं मरा नहीं हूं…। कुछ समय पहले रिलीज हुई सरफिरा समेत पिछली पांच फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण फिल्म प्रशंसकों ने उनकी आलोचना कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। यह फिल्म दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और इसकी आलोचना शुरू कर दी। फिल्म सरफिरा को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी बीच अक्षय कुमार ने नई फिल्म ‘खेल खेल में’ की घोषणा की।
अक्षय कुमार एक साल में 4-5 फिल्में करते हैं। फिल्म ‘खेल खेल में’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जो भी होता है, अच्छा होता है। मैं ज्यादा सोच-विचार नहीं करता। लगातार पांच फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद मुझे कई मैसेज आए हैं।