अहमदाबाद। शाहीबाग में स्थित सरदार स्मारक भवन और वलसाड के धरमपुर में विज्ञान केंद्र को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सरदार स्मारक भवन के आॅफिस में धमकीभरा ई-मेल आया है। ई-मेल आने के बाद बम स्क्वॉड और एसओजी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। सरदार स्मारक में एक स्कूल का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें 1000 से ज्यादा छात्र मौजूद थे। ई-मेल आने के बाद कार्यक्रम रद्द करके बच्चों को घर भेज दिया गया। वहीं, दूसरी ओर वलसाड के धरमपुर में विज्ञान केंद्र को विस्फोटक से उड़ाने का धमकीभरा ई-मेल आया है। बम स्क्वॉड की टीम ने विज्ञान केंद्र के आसपास सघन जांच की। पुलिस द्वारा धरमपुर में जगह-जगह जांच की जा रही है। पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।