सूरत। महानगर पालिका में संकलन बैठक हुई, जिसमें विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। पश्चिम विधानसभा के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि आरक्षित प्लॉट, गार्डन और कन्स्ट्रक्शन साइट पर बरसाती पानी जमा हो रहा है, इससे इलाके में बीमारी फैलने का डर है। बारिश का पानी तुरंत निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ठेला, रेहड़ी अौर फेरीवालों के लिए नगर निगम नई पॉलिसी बनाए। शहर में एसएमसी के जितने भी आवास जर्जर हो गए हैं, उसे तोड़कर नया बनाया जाना चाहिए, ताकि वहां रहने वालों को कोई परेशानी न हो।
उत्तर विधानसभा के विधायक कांति बलर ने कहा कि भारी बारिश में शहर की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे वाहन चालकों और नौकरी-धंधे पर जाने वालों को परेशानी हो रही है। ऊबड़-खाबड़ रास्तों की तुरंत मरम्मत होनी चाहिए। कतारगाम के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री विनुभाई मोरडिया ने अमरोली में लंका विजय हनुमान मंदिर से कोजवे तक सड़क के मुद्दे को उठाया। इसके साथ ही साथ तापी के किनारे फैली गंदगी को दूर करने की मांग की।
पूर्व विधानसभा के विधायक अरविंद राणा ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण हुआ है, इससे लोगों को परेशानी होती है। नगर निगम को त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाना चाहिए।