नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल को पद से हटाने के एक दिन बाद ही एसएसबी के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। दलजीत सिंह चौधरी नियमित नियुक्ति होने अथवा गृह मंत्रालय के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल को पद से हटा दिया है, इसके साथ ही बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरािनया को भी हटाकर ओडिश कैडर में वापस भेज दिया है।
बीएसएफ के डीजी और स्पेशल जीडी को हटाने की मुख्य वजह जम्मू-कश्मीर में पिछले एक साल से हाे रही आतंकी घुसपैठ है। आतंकियों की घुसपैठ को लेकर भारत सरकार ने सबसे बड़ा कदम उठाया है।