सूरत। शुक्रवार को दांडी रोड पर छात्रों से भरी स्कूल बस गड्ढे में घुस गई। महाराजा अग्रसेन इटरनेशनल स्कूल की बस छात्रों को लेकर सूरत की ओर आ रही थी, तभी दांडी रोड पर साकेत आश्रम के पास एक गड्ढे में घुस गई। बस में सवार छात्रों को तुरंत बाहर निकाला गया। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। बस में 30 से 40 छात्र बैठे हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षक और अभिभावक तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। अभिभावक बच्चों को बस से उतारकर अपने साथ ले गए। ओलपाड-दांडी रोड पर कई स्कूल हैं। दोपहर में यहां स्कूल बसों की लंबी कतार लग जाती है। ओलपाड़-दांडी रोड पर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल की बस दोपहर में बच्चों को लेकर सूरत की ओर रही थी, तभी बारिश होने लगी। बस का अगला पहिया सड़क के किनारे पानी से भरे एक गड्ढे में घुस गया और बस एक ओर झुक गई। बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया।