सूरत। लिंबायत जोन में अवैध तरीके से चल रहे तपेला डाइंग को सील करने का कारीगरों ने कड़ा विरोध किया। कारीगरों ने डिप्टी कमिश्नर को आवेदन देकर दिवाली पर तपेला डाइंग की सील खोलने की मांग की है। कारीगरों ने बताया कि तपेला डाइंग में इस्तेमाल होने वाला कलर-केमिकल मान्य है। कारीगरों ने लिंबायत जोन पर मोर्चा निकालकर रोजगार वापस लौटाने की मांग की है।
बता दें, लिंबायत जोन ने मंगल पार्क, महाप्रभु नगर, सरदार नगर और एस के नगर में चल रहे 45 अवैध तपेला डाइंग को सील कर दिया है। सीलिंग की कार्रवाई से यहां काम करने वाले सैकड़ों कारीगर बेरोजगार हो गए हैं। कारीगरों ने लिंबायत जोन पर मोर्चा निकालकर तपेला डाइंग की सील खोलने की मांग की है।