सूरत। नारी वंदन उत्सव के अंतर्गत पुलिस की शी टीम, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कारगिल चौक से एसवीएनआईटी तक महिला सुरक्षा रैली निकाली गई। इस दौरान घरेलू हिंसा समेत अत्याचारों के खिलाफ महिलाओं को जागरूक किया। रैली में महिला सुरक्षा समिति के सदस्यों ने हिस्या लिया।