सूरत। जल्द ही गुजरात का सावन महीना शुरू होने वाला है। हालांकि, हिन्दु पंचाग के अनुसार सावन का आधा महीना बीतने वाला है, पर गुजरात में अमावस्या से अमावस्या तक महीना माना जाता है। इसलिए गुजरात का सावन महीना 4 अगस्त अमावस्या से शुरू होगा।
स्थायी समिति ने श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को नगर निगम द्वारा संचालित बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया है। श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार यानी 5 अगस्त, 12 अगस्त, 19 अगस्त, 26 अगस्त और 2 सितंबर को नगर पालिका संचालित बूचड़खाने बंद रहेंगे। इसके अलावा नगर निगम द्वारा संचालित बूचड़खानों को 26 अगस्त यानी कि जन्माष्टमी के त्योहार पर बंद रखने की सूचना दी गई है।
नगर निगम के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बीपीएमसी अधिनियम और बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।