Thursday, March 20, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयहमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या, इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या, इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा

तेहरान। ईरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई। इस्माइल हानिया ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान गए थे। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि तेहरान में जहां हानिया ठहरे थे, उसी आवास पर हमला किया गया। इस हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक गार्ड की मौत हो गई। हमास ने भी इस्माइल हानिया की हत्या की पुष्टि की है। हमास ने आरोप लगाया कि इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास नेता हानिया की मौत हुई है। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि अभी हमले की जांच की जा रही है, यह कैसे हुआ, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। इतना ही नहीं हमास ने कहा कि हानिया की मौत बेकार नहीं जाएगी। इसका बदला लिया जाएगा। हमास ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया है। हालांकि, अभी तक इजराइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पिछले दिनों इजराइली सेना ने हानिया के तीन बेटों आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा को भी हवाई हमले में ढेर कर दिया था। बता दें, इस्माइल हानिया हमास के मौजूदा चीफ थे, उन्हें 6 मई 2017 को खालिद मशाल की जगह चुना गया था। हानिया ने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय से अरबी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया (X) पर इस्माइल हानिया की फोटो जारी करते हुए लिखा है- हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिह की तेहरान में हत्या, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने पुष्टि की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments