सूरत। सारोली के पास निर्माणाधीन मेट्रो ब्रिज का स्पान धमाके के साथ टूटकर नीचे झुक गया। ब्रिज में धमाके की आवाज होते ही नीचे से गुजर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रास्ते को बंद करके ट्रैफिक को डायवर्ट किया। रास्त बंद करने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। मेट्रो अधिकारियों ने स्पान टूटने के पीछे तकनीकी समस्या को मुख्य कारण बताया है।
भेंसाण डिपो से सारोली तक 18 किलोमीटर रूट पर मेट्रो ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। मंगलवार को भारत कैंसर अस्पताल के पास मेट्रो ओवर ब्रिज का स्पान धमाके के साथ टूटकर झुक गया। स्पान टूटने के बाद सरिया बाहर दिखाई देने लगी। ब्रिज से नीचे से गुजर रहे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई।
मंगलवार को दोपहर करीबन डेढ़ बजे मेट्रो ब्रिज का स्पान टूटने के बाद सोशल मीडिया में इसकी फोटो वायरल होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परवत पाटिया से कडोदरा जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। परवत पाटिया से कडोदरा जाने वालों को रेशमा सर्किल से कैनाल रोड होते हुए आउटर रिंग रोड, नियोल चेक पोस्ट के रास्ते से रवाना किया गया।
मेट्रो प्रोजेक्ट के जनरल मैनेजर यूजी चौहान ने बताया कि पिलर नं. पी-747 और पी-748 के बीच बाॅक्स टूटने की घटना सामने आई है। पीलर के बीच में दाे मीटर के बॉक्स रखे गए हैं, जिसमें से एक बॉक्स क्रेक हो गया। क्रेक हुए बॉक्स को रात 1:00 बजे रखा गया था, जो दोपहर में 1:30 बजे टूट गया।
बता दें, मेट्रो का काम दिलीप बिल्डकोन कंपनी को सौंपा गया है। यह कंपनी सारोली के पास 8 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट बनाएगी। हालांकि, कंपनी पहले भी विवादों में आ चुकी है। इसी कंपनी ने राजकोट के हीरासर एयरपोर्ट की केनोपी बनाई थी, जो बारिश शुरू होते ही धराशायी हो गई। इसके अलावा भोपाल मेट्रो, अहमदाबाद, इंदौर मेट्रो का काम की कंपनी कर चुकी है और कई बार विवादों में भी आ चुकी है।