सूरत। सगरामपुरा दिनदहाड़े बिल्डर की हत्या से सनसनी मच गई। सगरामपुरा की हिदायत मस्जिद में नमाज पढ़कर बाहर निकले बिल्डर की बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने सरिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें बिल्डर की खोपड़ी फट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अठवालाइंस पुलिस ने फारूक तल्लोई के दो बेटे फैज और तरबेज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लालगेट के पास महमंद मुस्तफा अपार्टमेंट में रहने वाले बिल्डर आरीफ साबिरअली कुरैशी कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते थे। बिल्डर कुरैशी मंगलवार को दोपहर में सगरामपुरा तलावड़ी में दोस्त याह्या के कंस्ट्रक्शन साइट से निकलकर हिदायत मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से बाहर निकल कर मोपेड (GJ 05 HW 6962) से घर जा रहे थे, तभी फारूक तल्लोई के दो बेटे फैज और तरबेज ने सरिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। सरिया लगने से फारूक कुरैशी की खोपड़ी फट गई और वह सड़क पर गिर गए। दोनों बदमाशों ने धारदार हथियार से वार करके बिल्डर को मौत को घाट उतार दिया। लोगों की भीड़ जमा होने से पहले ही दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या की सनसनीखेज घटना से सगरामपुरा में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो फारूक तल्लोई के दोनों बेटे बिल्डर पर हमला करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक आरिफ के बेटे सुफियान ने अठवालाइंस थाने में दोनों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि आशुतोष अस्पताल के सामने की जमीन को लेकर बिल्डर की हत्या की गई।