राजकोट। सरदार धाम की ओर से गुजरात पाटीदार बिजनेस एक्सपो का आयोजन 7 से 10 जनवरी तक किया जा रहा है। एक्सपो में 40 देशों के उद्योगपति मौजूद रहेंगे। कई देशों के अधिकारी और पड़ोसी देश श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री भी आएंगे। िबजनेस एक्स्पो से राजकोट, मोरबी और जामनगर काे दुनिया में नई पहचान मिलेगी। राजकोट का इंजीनियरिंग उद्योग, मोरबी का टाइल्स और जामनगर का ब्रासपार्ट उद्योग विकास की पटरी पर दौड़ेगा। एक्सपो में देश के अलग-अलग राज्यों से उद्योगपति भी आएंगे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 7 जनवरी को एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।
संस्था के अग्रणी गगजी सुतरिया ने बताया कि एक्सपो में 45 कैटेगरी में 1,100 इकाइयों द्वारा अलग-अलग प्रोडक्ट की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी। गुजरात पाटीदार बिजनेस समिट के अध्यक्ष हंसराज गजेरा ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा टाइल्स प्रदर्शनी में रखा जाएगा। इसके अलावा राजकोट में बनने वाली 40 मंजिला बिल्डिंग, बिना गेर का ट्रैक्टर, मंूगफली साफ करने वाली डिस्टोर्नर और 200 मीटर गहरी बोरिंग से पानी निकालने वाली 200 हॉर्स पावर की पम्प प्रदर्शित की जाएगी। नारीशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए महिला उद्योगपतियों के लिए हैंडीक्राफ्ट, हार्डवेयर, किचनवेयर समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को 50 प्रतिशत टूट पर स्टॉल मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा 50 स्टार्टअप को विशेष स्टॉल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट से प्रभावित होकर श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री भी एक्सपो में आ रहे हैं। इसके अलावा यूके, इटली, यूएई, दुबई, तुर्की, सेनेगल, वियतनाम, बांग्लादे, कांगो, दक्षिण अफ्रीका समेत 40 देशों के उच्चाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी प्रदर्शनी में आएगा। एक्सपो का प्रवेशद्वार भव्य होगा। इसे सरदार सरोवर डैम के रूप में बनाया गया है। जहां पानी बहता हुआ दिखाई देगा। इसके अलावा स्टेच्यू आॅफ यूनिटी में जिस प्रकार सरदार पटेल की प्रतिमा है, उसी प्रकार यहां भी एक प्रतिमा रखी जाएगी।