सूरत। अमरोली में स्थित अंजनी इंडस्ट्रीज में डंडे से पीट-पीटकर 25 साल के लूम्स कारीगर की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अागे की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ओडिशा का मूल निवासी और अमरोली में अंजनी-2 इंडस्ट्रीज में रहने वाला 25 वर्षीय रवि उर्फ गणेश पप्पू खदल बिंद लूम्स के कारखाने में काम करता था। मृतक रवि गांव के दो युवकों के साथ किराए के मकान में रहता था। कल शाम को 5 बजे मकान के किराए को लेकर उसका झगड़ा हो गया। गांव के दोनों युवक डंडे से पीट-पीटकर रवि काे अधमरा कर दिया। उसे 108 एंबुलेंस से स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमरोली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।