इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वेद ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका दावा है कि पाकिस्तानी सेना के 600 से ज्यादा स्पेशल सर्विस ग्रुप(SSG) के कमांडो को चिन्हित किया गया है। इसमें से कुछ पहले ही सीमा पार करके भारत में घुस चुके हैं और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। एसपी वेद ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा है- रिपोर्ट के अनुसार जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए हमलों के पीछे पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडरों का हाथ है। जिस सटीकता के साथ ये हमले हो रहे हैं, उसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह युद्ध की कार्रवाई है और भारत को उसी के अनुसार जवाब देने की आवश्यकता है। अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
पाकिस्तान के इस कदम से एक बार फिर 1999 के कारगिल युद्ध जैसे संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है। उस समय 5,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी और एक बड़ी लड़ाई शुरू हो गई थी।
पूर्व डीजीपी वेद ने सोशल मीडिया(X) पर जारी वीडियाे में कहा कि पाकिस्तान आर्मी के मेजर जनरल आदिल रहमानी जम्मू-कश्मीर में हमले करवा रहे हैं। इलाके में जानबूझकर घुसपैठ करने वाले करीब 600 एसएसजी कमांडो की मौजूदगी एक बार फिर युद्ध का संकेत दे रही है। वेद ने यह भी कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ स्थानीय जिहादी समर्थकों के समर्थन से इलाके के अंदर अपना ऑपरेशन चला रहे हैं।
हालांकि, पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना भी एक्शन में आ गई है। घुसपैठ की जानकारी सामने आने के बाद सेना ने अपने ग्राम रक्षा बलों को फिर से सक्रिय कर दिया है और ऑपरेशन सर्प िवनाश 2.0 शुरू किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की निगरानी में और सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख को रिपोर्ट करने वाले इस ऑपरेशन का उद्देश्य पहाड़ी इलाकों में छिपे आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिकों को खत्म करना है।