अहमदाबाद। अहमदाबाद में तीन दिनों से चली आ रही ओला टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई। कंपनी ने टैक्सी ड्राइवरों की मांग स्वीकार करते हुए प्रति/किमी 20 रुपए किराया चुकाने की शर्त मंजूर कर ली है। इसका असर टैक्सी बुक करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।
प्राइवेट कंपनी ओला-उबर के ऑनलाइन एप के जरिए टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर हड़ताल पर चले गए। सोमवार देर रात ओला कंपनी ने ड्राइवरों की मांगें स्वीकार कर ली। उबर ड्राइवरों को अभी भी टैक्सी चलाने के लिए मनाया जा रहा है, क्योंकि कंपनी काे टैक्सी ड्राइवरों की 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं है। ओला कंपनी द्वारा ड्राइवरों को 20 रुपए प्रति किमी का किराया देने पर सहमति के साथ हड़ताल शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गई, हालांकि इससे अहमदाबादवासियों के लिए अब यात्रा महंगी हो जाएगी। उधर, उबर कंपनी के टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल एक-दो और चल सकती है।