Wednesday, March 19, 2025
Homeप्रादेशिकझारखंड के IAS अधिकारी का बयान, कहा- टीचर स्कूल में चप्पल पहनकर...

झारखंड के IAS अधिकारी का बयान, कहा- टीचर स्कूल में चप्पल पहनकर आए तो उसी से मारेंगे

रांची। झारखंड के आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह शिक्षकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। आदित्य रंजन वीडियो में कह रहे हैं कि अगर कोई भी शिक्षक स्कूल में चप्पल पहनकर आया उसे उसी से मारेंगे। वीडिया सामने आने के बाद शिक्षक संघ विरोध में उतर गया है।
आदित्य रंजन शिक्षा परियोजना के निदेशक भी हैं। हाल ही में एक वर्कशॉप में उन्होंने खुलेआम कहा था कि अगर कोई टीचर स्कूल में चप्पल पहनकर आएगा तो उसकी पिटाई की जाएगी, ताकि वह चप्पल पहनना भूल जाए।
उनके इस बयान से शिक्षकों में काफी नाराजगी है। शिक्षक विरोध में दो दिनों से नंगे पैर या चप्पल पहनकर स्कूल आ रहे हैं। शिक्षकों ने आदित्य रंजन को पद से हटाने की मांग की है।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन देकर शिक्षा परियोजना निदेशक को हटाने की मांग की है। शिक्षक संघ का आरोप है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों के असंवैधानिक और अमर्यादित बयानों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे शिक्षकों के मनोबल पर असर पड़ेगा। यदि शिक्षक ही अवसाद से ग्रसित हो जाएंगे तो वे छात्रों को कैसे पढ़ाएंगे?
आदित्य रंजन के बयान के बाद अब शिक्षक भी आर-पार लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक उन्हें पद से हटाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments