हिजबुल्लाह ने शनिवार को गोलान हाइट्स के मजदल शम्स में एक फुटबॉल मैदान पर राॅकेट से हमला कर दिया। इसे इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। हमले में 12 लोगों की मौत हाे गई। मारे गए सभी लोगों की उम्र 10 से 12 साल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, तभी रॉकेट से भीषण हमला कर दिया गया। हमले में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। उधर, अमेरिका दौरे पर गए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हिजबुल्लाह को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इस हमले से इजराइल-लेबनान सीमा पर लंबे समय से चल रहा युद्ध और भीषण हो जाएगा। हालांकि, हिजबुल्लाह ने हमले से इनकार किया है। गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के साथ ही लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह के साथ भी संघर्ष शुरू हो गया था।
इधर, इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का कहना है कि हिजबुल्लाह झूठ बोल रहा है। सेना के पास मौजूद खुफिया जानकारी के अनुसार मजदल शम्स की ओर रॉकेट लॉन्च हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन द्वारा किया गया था।
इजराइल पर सबसे बड़ा हमला, फुटबॉल खेल रहे बच्चों की मौत; नेतन्याहू की चेतावनी- हिजबुल्लाह को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
RELATED ARTICLES